Breaking News

गोला प्रखंड के बंदा पंचायत में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया

किसानों को फसल में लगने वाली रोगों तथा उसके बचाव के बारे मे बताया गया

किसानो को आत्मनिर्भर बनने तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े कई योजानाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई

गोला (रामगढ़)आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर गोला प्रखंड के बंदा पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव के किसान एवं प्रगतिशील महिला कृषकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विशेषकर कृषि में महिलाओं का योगदान, फसल में रोग व्याधि से बचाव हेतु जानकारी, गव्य विकास द्वारा चलाये जा रहे योजना जिसमें कृषकों को अनुदानित दर पर दुधारू गाय दिए जाने की जानकारी आदि विषय पर चर्चा की गई, महिलाओं को मशरूम की खेती के द्वारा आत्मनिर्भर बनने के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही आत्मा एवं कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए चल रही बहुतायत योजनाओं जिसमें की झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी, पीएम किसान, रबी मौसम में लगाए जाने वाले फसलों के बारे में बताया गया था जिसमें चना, मसूर ,मटर, आलू, गेहूं एवं प्रमुख सब्जियां को लगाने की विधि एवं इस में लगने वाले कीट व्याधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रत्यक्षण हेतु बीज की उपलब्धता पैक्स के माध्यम से रबी मौसम में उपलब्ध बीज आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बतौर प्रशिक्षक सुनील कुमार, प्रगतिशील कृषक संदीप कुमार, बंदा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक किसान मित्र एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।