समापन समारोह में उपायुक्त द्वारा 200 सहियाओं को मेडिकल किट ,प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व एक एंड्रॉइड मोबाइल प्रदान किया गया
मेदिनीनगर : जिले के गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को बहाल करने में स्वास्थ्य सहियाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।आप लोगों ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किया है ।जिसे हम सब लोगों ने देखा है।आज आप लोगों का 25 दिनों तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन है ।आज के बाद आप सभी टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हो जायेंगे ।जिससे भविष्य में काम करने में बहुत सहूलियत होगी।ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व में भी किये गये हैं ।जिसके बहुत अच्छे परिणाम आयें हैं।उक्त बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही वे रेहला स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आरोग्य सहिया के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में सहियाओं को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सहियाओं को रोगी परामार्श में दक्षता प्रदान करना है।इस तरह के प्रशिक्षण से सभी सहिया मरीज को तकनीक के माध्यम से देख सकेंगी।आरोग्य सहिया के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में उपायुक्त द्वारा 200 सहियाओं को मेडिकल किट,प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व एक एंड्रॉइड मोबाइल प्रदान किया गया।उन्होंने सभी सहियाओं से मेडिकल किट व मोबाइल को संभाल कर रखने एवं आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करने को कहा।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विश्रामपुर,नावा बाजार,उंटारी रोड व पांडु के 200 सहियाओं को 25 दिन तक प्रतिदिन 8 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण लातेहार के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अक्षय सिंह,डॉ राकेश व अन्य डॉक्टरों द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण में सहियाओं को आरोग्य सहिया ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है इसे विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी गयी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से निश्चित ही सुखद परिणाम आयेंगे।उन्होंने बताया कि मनातू और तरहंसी में यह प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है।वहीं चैनपुर में चल रहा है।भविष्य में पांकी में भी ऐसे ट्रेनिंग आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने सहियाओं
से कहा कि आज ट्रेनिंग का पहला फेज़ समाप्त हो गया है।लेकिन इसके बाद डेढ़ सौ घंटे का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग आप लोगों को दिया जायेगा।ऐसे में आप सभी उस ट्रेनिंग को भी गंभीरता पूर्वक पूरा करें।इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार,डीपीएम दीपक,रांची के रिंची अस्पताल के अध्यक्ष डॉ ओपी महन सरिया,प्रशिक्षक डॉ एके सिंह,डॉ जमशेद आलम,डॉ राकेश कुमार,नर्स राधिका टोपो,बिभा,सुनंदा,रोमा,विजय मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।