खेलकूद से आत्मबल का होता है विकास : आयुक्त
मेदनीनगर। पुलिस लाइन स्टेडियम में पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उपमहानिरीक्षक पलामू रेंज राजकुमार लकड़ा, पुलिस अधीक्षक पलामू चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक लातेहार अंजनी अंजन, एसपी अभियान बीके मिश्रा , डिप्टी मेयर मंगल सिंह,तीनों जिला के डीएसपी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी तथा अन्य अतिथि गण शामिल हुए। उदघाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के द्वारा किया गया ।एवं खेल की सभी प्रतियोगितायों को शुरू करने की इजाजत दी गई। उदघाटन समारोह के दौरान तीनो जिला के पुलिस बल के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया एवं आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ,पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों के साथ समारोह में शामिल अन्य अतिथियों द्वारा गुब्बारों का गुच्छा एवं आतिशबाजी के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल खेलो को प्रारंभ किया गया। तथा आज खेले जाने वाले खेल वॉलीबॉल एवं हॉकी की शुरुआत आयुक्त ,पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए प्रारंभ करवाया गया। आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि खेल से जहां एक ओर आत्म बल का विकास होता है ।वहीं दूसरी ओर आत्मविश्वास भी बढ़ता है। साथ ही साथ आपसी भाईचारे का पैगाम भी मिलता है ।डीआईजी श्री लाकड़ा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से देखें। प्रतियोगिताएं तो होती रहती हैं ।लेकिन यह प्रतियोगिता जिला, प्रखंड को सुरक्षित रखने एवं जनता को सुशासन देने की प्रतियोगिता से खेल को खेलें ।कोविड-19 के बाद यह पहला अवसर है। की पलामू ,गढ़वा, लातेहार जिला के पुलिस का एक साथ गैदरिंग हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेल को बराबर बढ़ावा मिलनी चाहिए ।इस मौके पर तीनों जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ ही साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।