रामगढ़। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रिक्त 10 पूर्णकालिक शिक्षकों के चयन हेतु झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा जारी विज्ञापन के आलोक में आए 443 आवेदनों की जानकारी उपायुक्त को दी गई। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को बताया कि आवेदनों की स्क्रूटनी के उपरांत 75 आवेदनों को योग्य पाया गया है।
मौके पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त योग्य आवेदनों के आधार पर मेधा सूची तैयार करने हेतु जांच समिति का गठन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इस दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी।