Breaking News

गोला प्रखंड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन

गांव के अंतिम व्यक्ति को सरकार कि हर एक योजना से जोडकर लाभ पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता : ममता देवी

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड मुख्यालय मे प्रधानमंत्री आवास योजना , ग्रामीण प्रखंड स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का उन्मुखीकरण सह- कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रामगढ विधायक ममता देवी शामिल हुई तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास के 736 एवं भीमराव अम्बेडकर आवास के 40 लाभुकों का आवास स्वीकृत किए गए साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत कल्याण विभाग के तहत 10 लाभुकों के बीच बत्तख और 8 लाभुकों के बीच मुर्गी चुज्जा का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति को सरकार कि हर योजनाओं से जोडकर लाभ पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है साथ ही कहा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एक महत्वाकांक्षी योजना है।

 

जिसके तहत वास्तविक रूप से आवासहीन प्रत्येक व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया जाना है। सही लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचे, आवास से संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी भी परिस्थिति में योग्य लाभुक आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।साथ ही विधायक ने कहा अगर प्रखंड के कोई भी अधिकारी या फिर दलाल के द्वारा व्लाॅक से संबंधित कार्य के बदले पैसे कि मांग की जाती है तो हमें तुरंत सूचना दे निश्चित तौर से ऐसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कि जाएगी । मौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल सहजादा, प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो, जाकिर अख्तर, जनार्दन पाठक, संतोष सोनी, सुनील कुशवाहा, अजीत करमाली, मेहता मुरली, मानिक पटेल,गौरीशंकर महतो, प्रदीप महतो, मनोज कोटवार, महेश महतो,महादेव महतो , संतोष महतो, शंकर महतो मुखिया अखिलेशर महतो, सुधीर रजक, सुबाला देवी, सुषमा देवी आदि मौजूद थे।