हम सभी को नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए: डीडीसी
रामगढ़। गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक मनाए जाने वाले गंगा उत्सव के तहत उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्री-एक्टिविटी के रूप में शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातु जलाशय परिसर में श्रमदान एवं गंगा रन का आयोजन कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया गया।
इस दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त सहित अन्य जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं लोगों ने पतरातू डैम परिसर के गेट के समीप श्रमदान कर साफ सफाई की जिसके उपरांत स्कूली छात्रों के साथ विकास आयुक्त ने गंगा रन में शामिल हुए।
मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में हम सभी को अपना योगदान जरूर देना चाहिए। हमारा जीवन बिना जल के बिना संभव नहीं है इसके बावजूद हम देखते हैं कि जल स्रोतों के आसपास काफी कचरा फैला रहता है, कई बार लोग नदियों सहित अन्य जल स्रोतों में भी कचरा फेंक देते हैं इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पतरातू डैम परिसर में श्रमदान एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे डॉ असीम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू देवदत्त पाठक अंचल अधिकारी पतरातू शिव शंकर पांडे, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।