Breaking News

सहायक पुलिस कर्मी के परिजनों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

मेदिनीनगर:  सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर विगत महीनों से रांची में आंदोलनरत हैं। इनके समर्थन में सहायक पुलिस कर्मियों के परिजनों ने शिवाजी मैदान से रैली निकालकर जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर दिया धरना। धरना को संबोधित करते हुए पुलिसकर्मी के पिता महेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि जब सरकार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ऊर्जावान युवाओं के साथ धोखा व छल ही करना था तो नियुक्ति क्यों लिया।

उन्होंने कहा कि राज्य के 12 जिलों में नक्सलवाद चरम पर था। उस समय पूर्वर्ती सरकार ने गांव के ही युवाओं को सहायक पुलिस के नौकरी में बहाल किया। और जब सरकार का मतलब सद गया तो आज सबों को लात मारकर भगाने का काम कर रही है ।जिसे हम सभी पूरा नहीं होने देंगे ।सहायक पुलिस कर्मी की पत्नी सरिता देवी ने कहा कि हमारे पति रांची में आंदोलनरत हैं ।हमारे बच्चे घर परिवार विरान पड़ा हुआ है। बच्चों का खाना पीना दुर्लभ हो गया है। किसी तरह से हम बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं ।और सरकार हम गरीब पर विचार नहीं कर रही हैं ।यदि सरकार हम लोगों पर विचार नहीं करती हैं तो हम बच्चों के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। धरना को संबोधित करते हुए पपलू दुबे ने कहा कि राज्य सरकार नियम के विरुद्ध सहायक पुलिस कर्मियों से सेवा लेती रही है। और अपना काम पूरा करा रही है ।नियुक्ति नियमावली के विरुद्ध सहायक पुलिस कर्मियों से कार्य लिया गया है। तो सरकार को इनके जीवन यापन का चिंता करना होगा ।सभी सहायक पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार अस्थाई करे 24हजार रुपए प्रतिमा मानदे दे ।तथा सभी का जीवन बीमा ,दुर्घटना बीमा समेत अन्य महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करें ।वरना नक्सल उन्मूलन के नाम पर सरकार हम लोगों का भविष्य अंधकार में डाली हैं ।तो वह दिन दूर भी नहीं होगा जब ए सहायक पुलिसकर्मी बेरोजगार होकर समाज के मुख्यधारा से कहीं भटक न जाएं। सरकार को इसकी भी चिंता करनी होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशरथ महतो, प्रमोद सिंह ,रामेश्वर राम ,राम प्रसाद राम ,विजय राम ,लालेश्वर राम ,रामपति देवी, लालो कुवर ,रंभा कुमारी ,सोनाली देवी ,बबीता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।