रामगढ़। आदमी पार्टी रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला समाहरणालय के समीप रामगढ़ जिला सह प्रभारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश सचिव मो. आबिद अली एवं याश्मीन लाल , प्रदेश उपाध्यक्ष सह रामगढ़ जिला प्रभारी यास्मीन लाल शामिल हुए। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा की रामगढ़ जिला में आम आदमी पार्टी की संगठन निर्माण एवं विस्तार हेतु सभी सदस्यगण पूरी कर्मठता एवं निष्ठा से एकजुट होकर कार्य करें। साथ ही संगठन को मजबूत करते हुए जनसमस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी किया जाए।
बैठक में राजेश कुमार वर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष्य शासन शक्ति को जनता में पुनस्थापित करना हैं। हमारे संविधान में वर्णित। मौके पर रामगढ़ विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार राय , बड़कागाव विधान सभा प्रभारी मनोज कुमार बेदिया , शहजाद आलम , रामचंद्र भुईया, राज राम, मधु बाउरी , अबुल रेहान सहित अन्य उपस्थित थे।