Breaking News

संजीदा खातून बनी झारखंड एकता मंच महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष

भुरकुंडा(रामगढ़) । रिभर साईड भुरकुंडा निवासी संजीदा खातून को गैर राजनीतिक संगठन झारखंड एकता मंच महिला मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

मालूम हो कि यह एक समाजसेवी संगठन है इसके माध्यम से गरीब-गुरबों दबे-कुचले लोगों की मदद की जाती है। नवमनोनित केंद्रीय अध्यक्ष संजीदा खातून ने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे यह कार्यभार सौंपा गया है उसपर ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए मंच को और बुलंदियों तक ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं जानकारी के अभाव में या फिर अज्ञानतावश सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं मंच के माध्यम से उन्हें उनका हक-अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा। साथ ही गरीब-जरूरतमंदों को हर संभव मदद की जाएगी।

संजीदा खातून के केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर सूरज शर्मा, राजन राम, मो. मिनहाज, इम्तियाज अंसारी, रीना देवी, शकुंतला देवी, आरती देवी, पार्वती देवी, रुस्तम अली, अविनाश कुमार, विनोद राम, सुनैना देवी, गीता देवी, रिंकू देवी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।