Breaking News

विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से जगमग हुआ बड़कागांव का अंबाजीत एवं मरदूसोती गांव

दोनों गांव के ग्रामीणों को विधायक के प्रयास से मिला 100- 100 केवीए ट्रांसफार्मर

बड़कागांव (हजारीबाग)। बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत चंदौल पंचायत के ग्राम मरदूसोती तथा अंबाजीत मे पिछले कई दिनो से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से यहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए बेबस थे । जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक के पास रखी जिसमें ट्रांसफरमर बार-बार खराब हो जाता था। मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने तुरन्त 100-100 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई| इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय महतो,अशोक राजवाड़,संतोष राजवाड़, जितेंद्र राजवाड़, बलेसर, महेश, लोकन, अवधेश कुमार सिंह,निर्भय कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, अजय सिंह, चंदन सिंह, गुड्डन सिंह, आनंद कुमार, राहुल कुमार समेत समस्त ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।