Breaking News

सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट में इन्फैंट्री डे का हुआ आयोजन

रामगढ़सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट में बुधवार को गर्व और गरिमा के साथ इन्फैंट्री डे मनाया गया। अवसर कर्नल कुमार रणविजय, सेना मेडल, सिख रेजीमेंट के कार्यवाहक कमांडेंट, सभी ऑफर्स, जेसीओ और अन्य रैंकों के साथ भारतीय सेना की सैन्य परंपरा के अनुसार शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते सिख रेजीमेंट वॉर मेमोरियल पर माल्यार्पण किया। बाद में रामगढ़ छावनी की अग्रिम पंक्ति की कोविड महिला योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके बाद लांस नायक (बाद में सब मेजर और माननीय कैप्टन) करम सिंह, पीवीसी हॉल में कोविड महिला योद्धाओं और सैनिकों के साथ चाय का आयोजन किया गया।

बताया गया कि 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री डे के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1947 में सिख रेजिमेंट की पहली सिख बटालियन की एक कंपनी को दिल्ली से श्रीनगर के लिए एयरलिफ्ट किया गया था। इन सैनिकों का उद्देश्य कश्मीर को पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थित कबाइलियों पर हमला करने से मुक्त करना था। जिसने घुसपैठियों को कश्मीर घाटी से खदेड़ दिया। यह स्वतंत्र भारत द्वारा लड़ी और जीती गई पहली लड़ाई थी। इस दिन को मनाने के लिए और भारतीय सेना के एक पैदल सैनिक के प्रयास और साहस को पहचानने के लिए इस दिन को पैदल सेना दिवस के रूप में नामित किया गया है।