Breaking News

कई मायनों में ऐतिहासिक होगा ओबीसी महासम्मेलन:  कृष्णा सिंह

  • विधायक अंबा के नेतृत्व में ओबीसी आरक्षण व जातीय जनगणना को ले तीसरा महासम्मेलन 30 को
  • शामिल होने आएंगे कई मंत्री व गणमान्य लोग

भुरकुंडा(रामगढ़)। ओबीसी समुदाय एवं जातिय जनसंख्या की मांग को लेकर विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में आगामी 30 अक्टूबर को भुरकुंडा पंचायत भवन में तीसरा महासम्मेलन होगा। महासम्मेलन को सफल बनाने को ले पतरातू प्रखंड कोर कमेटी का गठन किया गया था जो सर्वसम्मति से भंग करते हुए उक्त कार्यक्रम बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में करने हेतु सहमति प्रदान की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णा सिंह ने बताया कि ओबीसी समुदाय को जनसंख्या के अनुपात के आधार पर कम से कम 27 प्रतिशत आरक्षण एवं जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्यक्रम को ले प्रखंड के सभी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं हजारों की संख्या में भुरकुंडा पंचायत भवन मैदान में पहुंचकर इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनायेंगे। कांग्रेस कमेटी ने सभी समुदाय के लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।