गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड क्षेत्र के गोला रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पी ए सी रेलवे केन्द्रीय टीम के अधिकारीयों ने स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान स्टेशन के सभी जगहों पर घुम घुम के निरीक्षण किया गया।इससे पूर्व गोला मंडल भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलु साव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने व एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव करने को लेकर मांग पत्र दिया गया था जिसमें लिखा गया था कि टाटा जममुतवी इन्टरसिटी ट्रेन की ठहराव टाटा बरकाकाना ट्रेन फिर से चालू किया जाए।आधुनिक वैटिगं होल का निर्माण टिकट काउंटर कैन्टीन की मांग पार्सल बुकिंग पिने के लिए आर ओ पानी की मांग के सम्बंध में मांग पत्र सोपा गया था।निरीक्षण के क्रम में रेलवे के अधिकारी एबी आरएम पंडित,डीसीएम रांची अविनाश,एइएन अमित कंचन,डीजी कुलदीप कुमार खीजरी विधानसभा के पुर्व विधायक रेलवे के पी शामिल थे अधिकारियों ने निरीक्षण करने के पश्चात कहा की आपलोगों की मांग अवश्य ही पूरा होगा सभी रिपोर्ट को नोट किया गया है जिसमें यात्री को सुविधा मिलेगी।
मौके पर गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि बिजय ओझा महामंत्री जितेंद्र साहु पुर्व सांसद प्रतिनिधि डोमन नायक हरिश बर्मन सचिन कुमार पिर्तम झा सुरज वर्मा विकास मणी पाठक सुरज कुमार परितोष चन्द्र पौद्दार गोतम मिश्रा जय किशुन साव ललन कुशवाहा अनील कुमार आदि शामिल थे।