क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : ममता देवी
गोला (रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत रजरप्पा मोड के समीप गोमती नदी पर रामगढ विधायक ममता देवी एवं मुखिया सुषमा देवी ने संयुक्त रूप से छठ घाट पर सीढी का विधिवत शिलान्यास किया । कुछ दिन पहले विधायक ममता देवी जी पुल का उद्घाटन करने गई थी उस वक्त स्थानीय लोगों ने विधायक ममता देवी से छठ घाट पर सीढी का मांग किया था उस दिन विधायक ने लोगों आश्वासन दिया था कि उक्त जगह पर जल्द ही छठ घाट पर सीढी का निर्माण कराया जाएगा ।
जिसके बाद विधायक ममता देवी के प्रयास से आज गोमती नदी छठ घाट पर सीढी का शिलान्यास किया गया। सीढी उद्घाटन के पश्चात विधायक ममता देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है आगे भी विकास कार्यो मे तेजी आयेगी और समाज के सभी वर्गो तक विकास योजनाओं पहुंचाना है। शिलान्यास कार्यक्रम मे पहुंचे पर स्थानीय महिलाओं के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल सहजादा प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो जनार्दन पाठक संतोष सोनी परमेश्वर महथा भिखू चिंगारी गौरीशंकर महतो सुनिल कुशवाहा विशाल पोद्दार मनोज करमाली अफरोज आलम शंभू महतो मंटू महतो तसलीम अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।