Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक

■ सामुदायिक तथा व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा का ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को दे लाभ : उपायुक्त
रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी द्वारा उपायुक्त को अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा विभिन्न एजेंसियों को परियोजना के संचालन हेतु दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र की स्वीकृति से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त सहित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त चारों आवेदनों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने हेतु विस्तार से चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में रह रहे लोगों को सामुदायिक तथा व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अपर समाहर्ता नेल्सन एयोन बागे, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, जिला परिषद सदस्य कपिल देव मुंडा, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।