भुरकुंडा (रामगढ़)। ओपी क्षेत्र के हुड़ूमगढ़ा स्थित लक्ष्मी टॉकीज के समीप बुुधवार को सड़क दुर्घटना में लपंगा हाई स्कूल के शिक्षक कुंदन कुमार घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयो से उन्हें भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार अपनी बाईक पर सांकुल से लपंगा हाई स्कूल जा रहे थे। इस दौरान लक्ष्मी टाकीज के समीप सड़क पर मवेशी आ जाने से बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कुंदन कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है।
मामले की जानकारी पर लपंगा हाई स्कूल के अन्य शिक्षक भी सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल पहुंचे और घायल शिक्षक को रिम्स ले जाने में सहयोग किया।