Breaking News

लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव ने लोहरदगा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से कि मुलाकात

लोहरदगा। प्रखंड के ग्राम सहेदा पतरा टोली, सहेदा,एवं जोरी का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए,ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों के द्वारा सड़क,पुलिया,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, राशन कार्ड ,संबंधित समस्या से अवगत कराएं। मौके पर मंत्री के द्वारा उपस्थित अंचल अधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द समाधान करने का निर्देश दिए। मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करते हुए आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। हमारी गठबंधन सरकार इस पर गंभीर है,हमारी सरकार गरीबों के लिए है गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था कर रही है। जिससे कोई गरीब भूखा ना रहे और आवास की व्यवस्था गरीब जनता के लिए की जा रही है।

प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण की जा रही है।गरीब जनता के लिए ₹10 में हमारी सरकार साड़ी, लूंगी ,धोती की व्यवस्था कर रही है।यह सरकार सभी तबकों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। गरीब जनता के लिए हमारी सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने में सफल हो रही है। पिछले कुछ सालों से कोविड-19 के कारण आम जनता से मिल नहीं पाए। लेकिन अब हमारी सरकार जनता के बीच जाएगी। जनता की समस्याओं का समाधान करेगी। लोहरदगा की जनता की होगी हर समस्याओं का समाधान आप अपनी समस्या बेझिझक रखें हम उस समस्याओं का समाधान करेंगे साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिए जिस गांव में समस्या अधिक है। उस गांव पर कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करें। मौके पर तदर्थ जिला अध्यक्ष साबिर खान, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल,अरुण तिर्की अंचल अधिकारी लोहरदगा ,हाजी शकील अहमद, सदरुल अंसारी, शामुल अंसारी,फहद खान,विशाल डुंगडुंग, मुजम्मिल अंसारी, बिरमत भगत,राजू उरांव,आकाश उरांव,कबीर अंसारी,मीणा उरांव,देवनाथ पाहन,मन्नान अंसारी,फहीम कुरैशी,असलम अंसारी,नुसरत अंसारी,इनूस अंसारी,इरशाद अंसारी,मजीद अंसारी, भगत,रविंद्र उरांव,सुशील उरांव,प्रकाश उरांव,सुशीला देवी,रमेश उरांव, आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।