Breaking News

36% आरक्षण को लेकर  पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का धरना

रामगढ़पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया आगामी 28 अक्टूबर को पिछड़ों को 36 प्रतिशत आरक्षण को लेकर जिला मुख्यालय मैं शांति तरीके से और  करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । राजेश प्रसाद ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो अपने मंत्री काल के समय से ही आरक्षण में कटौती को लेकर सदन के अंदर और बाहर विरोध कर आरक्षण बढ़ोतरी को लेकर मांग करते आ रहे हैं। अब 27% नहीं  पिछड़ा वर्ग के आबादी के अनुरूप 36% आरक्षण लेकर रहेंगे। जनता जनार्दन इस भूल भुलैया में नहीं रहने वाली है । जो पिछड़ों की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा । इन्हीं नारों के साथ निकल पड़ा है पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का कारवां। 28-10- 2021 को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पिछड़ा वर्ग आरक्षण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना में अपार जनसमर्थन की भीड़ अब हेमंत सरकार पर बनाएगा दबाव। सरकार इस मांग पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा आने वाले दिनों में विशाल पिछड़ा हुकार रैली कर अपने मांग और अधिकार लेकर रहेंगे।