मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेल हाता चौक हरि निवासी स्थित से छपेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी की। लोगों के पास से 13 ग्राम हीरोईन एवं 4740 रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल ,जप्त किया गया। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के विजय शंकर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जेल हता चौक पर विशेष गस्ती लगाया गया। जिसमें दो मोटरसाइकिल पर चार लोग संदिग्ध हालत में मिले। जहां पर एक महिला भी खड़ी थी। सभी को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो इन लोगों के पास में से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ हीरोइन बरामद किया गया ।उन्होंने बताया कि जेलहाता निवासी राजा उर्फ राजू ,राकेश कुमार गौड़ सोनपुरवा रमुना गढ़वा निवासी एवं बजरंगी कुमार गुप्ता टंडवा, अजनती देवी ग्राम जमुने को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार के सासाराम की रहने वाली गीता सोनी गढ़वा में हीरोइन बेचने का काम करती थी। जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ जेल में बंद है। उसी के पास से राजा राकेश एवं बजरंगी लाकर डाल्टनगंज में बेचते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि गीता सोनी से 12 सो रुपए प्रति ग्राम हीरोइन राकेश खरीदता था ।जो बजरंगी को 14 सो रुपए प्रति ग्राम हीरोइन बेचता था ।और बजरंगी अजंती देवी को 22 सो रुपए प्रति ग्राम हीरोइन बेचता था ।जिसे अजती देवी ने एक पुड़िया हीरोइन को ऊंचे दामों में बेचती थी ।उन्होंने कहा कि इस धंधे में एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है जिसका उद्भेदन करने में पुलिस लगी हुई है। इस छापेमारी अभियान में top1 प्रभारी रेवा शंकर राणा, प्रीति खलखो, आरक्षी अनिल कुमार यादव, रोहित कुमार, राकेश कुमार सिंह ,संतन कुमार मेहता ,अमरनाथ यादव, जावेद अंसारी, अनिल पासवान, सरवन यादव ,रजनीश प्रसाद ,विकास कुमार, संजीव साहू शामिल थे।