Breaking News

जिले में 28 अक्टूबर से चलाया जायेगा मेगा वैक्सीनेशन कैम्प

मेदिनीनगर : जिले में 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीनेशन कैम्प चलाया जायेगा।चार दिनों तक चलने वाले इस मेगा कैम्प में कुल एक लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।सभी संबंधित पदाधिकारी प्रत्येक दिन 25 हज़ार लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आपस में समन्वय बना सक्रिय रुप से कार्य करते हुए संबंधित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सेंटर बनाकर लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।उपायुक्त शशि एनआईसी के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीपीएम से रूबरू थे।वहीं एनआईसी के सभागार में उपायुक्त के साथ डीडीसी मेघा भारद्वाज,सहायक समाहर्ता आशीष अग्रावल,सदर एसडीओ राजेश शाह,सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह,व डॉ अनूप उपस्थित थे।
उपायुक्त रंजन ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है। कि बहुत लोग ऐसे हैं जो पहला डोज़ तो ले चुकें हैं लेकिन तय अवधि के बाद उन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया।ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दूसरा डोज़ देना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत भवन,स्कूल भवन या किसी बड़े स्थल का चुनाव करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर लोगो के बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सियां,पेयजल की व्यवस्था एवं ऑब्जरवेशन रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएचसी स्तर पर 2500 टीकाकरण हो इसका ख्याल रखें।उन्होंने इस आंकड़े में बढ़ोतरी लाने पर बल देने को कहा।इसके अलावे उन्होंने टीकाकरण एक्सप्रेस का भरपूर इस्तेमाल करने की बात कही।उन्होंने इसके माध्यम से प्रत्येक दिन कम से कम 200 लोगों का टीकाकरण करने पर बल दिया।उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने को कहा उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक लेवल पर टास्क फोर्स का गठन कर उसकी नियमित बैठक करने को कहा।
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी बीडीओ से इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जेएसएलपीएस की दीदियों का पूरा सहयोग लेने एवं बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कहा।
उन्होंने कहा कि सबकी सहभागिता एवं टीमवर्क से ही यह अभियान सफल हो पायेगा। तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को जिले के सभी राशन डीलर के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए राशन कार्ड धारियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेट करवाने का निर्देश दिया।उन्होंने टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका ,जेएसएलपीएएम दीदियों का सहयोग लेने का निर्देश दिया।