Breaking News

उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन

मेदिनीनगर : उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना।जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।उपायुक्त ने सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया।जनता दरबार में पांकी से आये रामवृक्ष प्रसाद ने बताया कि वो अत्यंत गरीब एवं भूमिहीन हैं।उन्होंने कहा कि मेरे घर का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है।जिससे वो अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि वह बिजली का बिल भरने में असमर्थ हैं ।उन्होंने उपायुक्त से अपना बिजली बिल माफ करने हेतु अनुरोध किया।इसी तरह लेस्लीगंज के ग्राम अखौरी दिदिरी से आयी पूर्व मुखिया प्रत्याशी गीता देवी ने उपायुक्त को बताया कि मैं चुनाव के दौरान सभी कर्तव्यों का पालन ससमय करती आई हूं ।फिर भी मुझे आय-व्यय का ब्यौरा जमा नहीं करने के संबंध में नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी । उन्होंने उपायुक्त से खुद को स्पष्टीकरण से मुक्त करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने हेतु अनुमति प्रदान करने को लेकर अनुरोध किया।इसी क्रम में चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये ममता वाहन के मालिक ने ममता वाहन गाड़ी भाड़ा में वृद्धि करने को लेकर अनुरोध किया।
जनता दरबार मे विभिन्न प्रखंडों से जुड़े कुल 4 मामले आये जिसमे वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन शामिल थे।उपायुक्त ने सभी पेंशन संबंधित आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।