मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल क्षेत्र के वैसे किसानों के लिए राहत भरी खबर है।जिनकी भूमि पर एनएच का निर्माण कार्य होना है। एनएच निर्माण क्षेत्र में पड़ने वाले किसानों की खरीफ फसलों को नष्ट या बर्बाद नहीं किया जायेगा। खरीफ फसल वाले स्थानों पर एनएच का निर्माण कार्य फसल कटने के बाद शुरू किया जायेगा। यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त शजटा शंकर चौधरी ने कहा। वे आयुक्त कार्यालय में पलामू प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ(NH)-75 एवं 98 के निर्माण एवं भू-अर्जन संबंधी कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
प्रमंडल क्षेत्र के किसानों के हित की रक्षा हेतु आयुक्त ने कहा कि किसानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। उनकी फसल को बर्बाद नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि सरकार द्वारा जारी मुआवजा राशि जरूर लें। किसानों को नुकसान नहीं होने दी जायेगी। बल्कि सड़क बनने से सभी को यात्रा करने में सुगम होगा। आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कैंप लगाकर रैयतों को एलपीसी निर्गत करने एवं मुआवजा राशि भुगतान का सख्त निदेश दिया है।
आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने हरिहरगंज क्षेत्र के किसानों को एलपीसी निर्गत करने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए दस दिनों में शत प्रतिशत रैयतों को एलपीसी निर्गत करने का निदेश दिया। वहीं कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर हरिहरगंज के अंचल अधिकारी एवं प्रभारी सीआई के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया।
समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि एनएच-75 एवं 98 के निर्माण एवं भू-अर्जन से संबंधित कार्यों में तेजी आई है। एनएच-75 से संबंधित भू-अर्जन की समस्याओं को दूर कर ली गई है। गढ़वा एवं पलामू जिले के द्वारा पॉजीशन सर्टिफिकेट भी निर्गत किया जा चुका है। और एजेंसी द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है। आयुक्त ने कुछ मामूली समस्याओं को भी अगले 15 दिनों के अंदर दूर करने का निदेश दिया। आयुक्त ने अपर समाहर्ता को आर्बिट्रेशन में आये मामलों का शीघ्र सुनवाई कर निष्पादन का निदेश दिया। आयुक्त ने कहा कि आर्बिट्रेशन रैयतों का हक है। आर्बिट्रेशन के कार्य में एनएचएआई पूर्ण सहयोग करें। नवंबर तक सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया। ताकि नवंबर के अंत में हर-हाल में एनएचएआई द्वारा एनएच का कार्य प्रारंभ करने की कार्रवाई की जा सके।एनएच-75 को चार लेन में चौड़ीकरण हेतु पांच भागों में बांटकर कार्य हो रहा है। इसमें कुडू-उदयपुरा, उदयपुरा-भोगु, भोगु-शंखा, शंखा-खजूरी एवं खजूरी-विंढ़मगंज शामिल है, जिसमें प्रथम चरण में गढ़वा-रेहला बाईपास शंखा खजुरी प्रखंड का कार्य पूरा किया जाना है। आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में काम शुरू हो गया है। उन क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निदान करें।ताकि कार्य में गति लाई जा सके। बैठक में पलामू के अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एनएचएआई साइट इंजीनियर तनवीर आलम, मेसर्स शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा.लि. के एभीपी शमशाद रिजवी एवं पलामू एवं गढ़वा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गढ़वा, विश्रामपुर, पिपरा, छतरपुर, हरिहरगंज के अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक आदि उपस्थित थे।