रामगढ़। जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में 26 अक्टूबर को रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक किया। बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि दीपावली नजदीक है। अतः इस आंदोलन को दीपावली तक स्थगित कर दिया जाए। इस संबंध में पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि कल 27 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन डे नाईट का आंदोलन को अभी कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है। दीपावली के बाद फिर इस पर विचार किया जाएगा