Breaking News

सीसीएल केंद्रीय अस्पताल में  सर्तकता जागरूकता सप्ताह आरंभ

रामगढ : नयीसराय सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय में सतर्कता शपथ के साथ मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर 2021 से  एक नवंबर 2021 तक चलेगा । यह कार्यक्रम डॉ वीके सिंह , सीएमएस  केंद्रीय चिकित्सालय रामगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस सतर्कता समारोह के दौरान अमन कुमार नोडल पदाधिकारी दरभंगा हाउस सीसीएल भी शामिल हुए। बताया कि पूरे सप्ताह सतर्कता पर कार्यक्रम होंगे और अस्पताल कर्मियों और आम लोगों को सतर्कता के महत्व से अवगत कराया जाएगा। मौके पर डॉ नागेंद्र पंडित , डॉक्टर भास्कर चक्रवर्ती , डॉ उदय कुमार , डॉ भरत ,  सुश्री सुप्रिया भारती , पंकज यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।