बैठक में नए सदस्यों को जोड़ने वेतन पुनिरीक्षण पर हुई चर्चा
रामगढ़। जिला पेंशनर कल्याण समाज की मासिक बैठक जिला कार्यालय, अनुमंडल परिषर में हुईं।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह नें की। सर्वप्रथम बैठक की समीक्षा के में कोषाध्यक्ष छुन्नू साहू द्वारा गत वर्ष से 5 सितम्बर के कार्यालय उद्घाटन समारोह में होने वाले आय और ब्यय का ब्यौरा दिया गया।जिसे सर्व सम्मति से सम्पूष्टी की गई।कार्य समिति में नये सदस्यों को जोड़ने, वेतन पुनरीक्षण पर भी बैठक चर्चा हुईं।
बैठक में जिला अध्यक्ष नें भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशन कल्याण विभाग द्वारा 28.10.2021 आयोजित भारत के आजादी के 75 बर्ष (आजादी का अमृत उत्सव )के उपलक्ष में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशन भोगियों के साथ होने वाली ऑनलाइन कार्यशाला के सम्बन्ध में जिला के पेंशनरों को विस्तृत जानकारी दी। रामगढ़ जिला से 75वर्ष से अधिक तीन पेंशनर छुन्नू साहू, नरेश सिंह, मन नारायण सिंह 28.10.2021को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगें।सर्व सम्मति से 31.10. 2021को स्व. इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि तथा पटेल जयंती के उपलक्ष में एक सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
आज बैठक में सचिव छोटू लाल मोदी,डॉ. निर्मल बनर्जी, बृंदावन सिंह, रामस्वरूप खन्ना, कुंजलाल करमाली, अशोक गुप्ता, निशिकांत देवघरिया, मधुसूदन, देवशरण महतो, दिलीप साहा, नरेश प्रसाद साहू तथा नागेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री दिलीप साहा द्वारा दिया गया।