Breaking News

बरकाकाना: सीसीएल के क्वार्टरों में बड़े पैमाने पर है अवैध कब्जा

  • पैंठ और पैसे के बूते रह रहे गैर सीसीएलकर्मी
  • एक से अधिक क्वार्टरों पर कई नेताओं का भी कब्जा
  • सवालों के घेरे में स्थानीय प्रबंधन और सुरक्षा विभाग

बरकाकाना(रामगढ़):  केंद्रीय कर्मशाला और सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के घुटूवा स्थित क्वार्टरों में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक क्वार्टरों में बाहरी लोगों का अवैध कब्जा है। बताया जाता है कि केंद्रीय कर्मशाला के लगभग 1064 क्वार्टर हैं। जबकि लगभग 600 कर्मी ही क्वार्टरों में रह रहे हैं। बाकी बचे क्वार्टर खाली भी नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि लगभग 400 से ज्यादा क्वार्टरों में बाहरी लोगों का कब्जा कैसे हो गया, कब्जा करनेवाले कौन हैं और कब्जा हटाने की बजाय स्थानीय प्रबंधन इनकी सुविधाओं पर हर माह लाखों रूपये क्यों उड़ा रही है? कमोबेश यही हाल सीसीएल बरकासयाल एरिया के आवासीय कॉलोनी का भी है।


जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन क्वार्टरों में पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है। ट्रांसफर हो जाने के बाद भी क्वार्टरों को सीसीएल को हैंडओवर करने की बजाय अपने परिचितों के हवाले कर कब्जा कायम रखते हैं। यहां क्वार्टरों पर पुलिसिया कब्जे का खेल पहले भी क्षेत्र में चर्चा बटोर चुका है।
 चर्चा यह भी है कि सीसीएलकर्मियों के नाम पर राजनीति करनेवाले कई श्रमिक नेताओं ने भी दो और उससे अधिक क्वार्टर हथियाकर किराए पर लगा रखा है। प्राईवेट और ठेला, खोमचा वालों को क्वार्टर देकर हर माह हजारों रूपये किराया वसूल रहे है।  जानकार बताते हैं कि सारा खेल लोकल प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की मिलीभगत से होता है। अधिकारी आते है सांठगांठ से क्वार्टर कब्जे का खेल कराते हैं और ट्रांसफर होकर चले जाते हैं। पीछे सीसीएल पर बोझ बनाकर अतिक्रमणकारी मुफ्तखोरों की भीड़ छोड़ जाते है। इस संबंध में पूछने पर नेता और अधिकारी कुछ भी कहने से बचते दिखते हैं।