Breaking News

रजरप्पा मंदिर मार्ग के निकट पहुंचा 10 से 12 हाथियों का झुंड

  • जिला में फिर एक बार जंगली हाथियों का दस्तक
  • रजरप्पा मंदिर के पहले मुख्य मार्ग पर 10 से 12 हाथियों का झुंड
  • रजरप्पा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका गया

लगभग 2 घंटे के बाद 7:35 बजे हाथियों का झुंड जंगल में घुस गया

रजरप्पा (रामगढ़)। जिला के पहाड़ी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों से लगातार हाथियों का झुंड पहुंच रहा है। पहाड़ के तलहटी क्षेत्रों में उत्पात मचाने के बाद अब हाथियों का झुंड मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा क्षेत्र में पहुंच चुका है। पिछले कुछ समय से रजरप्पा मंदिर जाने वाले मार्ग के पहले घाटी में हाथियों का झुंड देखा गया था। लेकिन फिर हाथियों का झुंड मंगलवार की अहले सुबह से रजरप्पा जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच खड़ा नजर आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चितरपुर से रजरप्पा जाने वाले मार्ग पर मंदिर के पहले घाटी में 10 से 12 हाथियों का झुंड रोड पर घूम रहा है। हाथियों का झुंड को देखते हुए रजरप्पा जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। इस बात की सूचना वन विभाग को भी दिया गया है।लेकिन समाचार भेजे जाने तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है। वही हाथियों के झुंड के सड़क पर आ जाने के बाद रजरप्पा जाने वाले मुख्य मार्ग से लोगों का आना जाना बंद हो चुका है।

रजरप्पा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता बदलकर मंदिर भेजा जा रहा है। वही रजरप्पा मंदिर क्षेत्र के पुजारियों और दुकानदारों का कहना है कि आज मंगलवार है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आएंगे। वन विभाग को सूचना दिया गया है। लेकिन अभी तक बन विभाग के लोग नहीं पहुंचे हैं। वही हाथियों का झुंड सुबह 7:35 बजे के लगभग एक बार फिर पास के जंगलों में घुस गया है।