■ जल्द निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने भूमि, अनुदान राशि, प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य, जमीन विवाद आदि से संबंधित विभिन्न शिकायतों तथा समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को मामलों के जल्द निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।