मेदिनीनगर : पांडू प्रखंड से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुसिखाप के पूर्वारा टोला में ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग शंकर जी की मंदिर निर्माण का था।जिसका नींव मुखिया अरविंद कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी के द्वारा पूजा अर्चना के बाद रखी गई है।ज्ञात हो कि इस मंदिर निर्माण की मांग यहां के ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा था।परंतु अभी तक इस में कार्य नहीं लग सका था। मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से इस मंदिर का भव्य निर्माण कराने की बात करते हुए इसकी आधारशिला रख दिया। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की खुशी में ही हमारी खुशी है। इसे जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी मुखिया के इस कार्य की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की है ।एवं ग्रामीणों ने इसमें हर संभव मदद करने की बात कही।मौके पर मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष जलेश्वर चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुनेश्वर प्रजापति, सचिव गणेश शर्मा, संजोजक नरेश प्रजापति, हरिहर मिस्त्री, सेवानिवृत्त शिक्षक रामविलास सिंह, कामेश्वर सिंह, राजेश्वर चंद्रवंशी, सुदामा चंद्रवंशी, लखन चंद्रवंशी, जगदीश पासवान, उदय चंद्रवंशी, राजेंद्र राम, संतोष लाल, फूलचंद यादव, के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।