Breaking News

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत  डीडीसी ने लिया आवेदकों का  साक्षात्कार

रामगढ़: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से अलग-अलग क्षेत्रों से जिला प्रशासन रामगढ़ को प्राप्त हुए आवेदनों के संबंध में सोमवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार लिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा,  जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ श्री कृपाल कच्चप के द्वारा आवेदन कर्ताओं से ऋण लेने के उद्देश्य एवं उनके कार्य योजना के संबंध में कई महत्वपूर्ण सवाल किए गए।


बताते चलें कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु 18 से 45 वर्ष तक के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग वर्ग के युवाओं को 40% अनुदान के साथ कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की गई है।