गढ़वा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण रामा साहू +2 उच्च विद्यालय के प्रशाल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन गढ़वा- 2 बीइईओ रंभा चौबे, प्रशिक्षु एपीओ मनोज मिश्रा, बीपीओ संतोष कुमार दुबे, एडमोन कच्छप, सीआरपी अरविंद चौबे धर्मेंद्र दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात बीईईओ रंभा चौबे ने कहा कि प्रशिक्षण में आए हुए सभी सीआरपी,बीआरपी मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण लेकर विद्यालय में बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की कमेटी को प्रशिक्षित करना है, उन्हें जागरूक करना है, उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में बताना है, ताकि वे अपने विद्यालयों में अच्छी तरह से संचालन करते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएं। प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी रायचंद प्रसाद,जेपी लाल ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य समग्र शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी देना, उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में जिम्मेवार बनाना, समिति द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई राशि का सही उपयोग करना, 6 से 18 वर्ष के बच्चों को निशुल्क अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना, नामांकन कराना, शिक्षकों को प्रतिवर्ष 200 से 220 दिन का शिक्षण बच्चों को देना, बच्चों का स्वामी सर्वांगीण विकास के साथ बौद्धिक क्षमता बढ़ाना है। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने अरविंद चौबे, धर्मेंद्र दुबे,मंदीप राम, दिलीप यादव,ओम प्रकाश चौधरी, गुलाम सरवर, मनोहर चौबे,संजय सिंह अरुण सिंह, रजिया खातून एवं मंजू देवी सहित कोई सीआरपी बीआरपी मौजूद थे।