Breaking News

दुर्गा सोरेन सेना के संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बैठक संपन्न

बैठक में रामगढ़ जिला संयोजक मंडली का किया गया गठन

रामगढ़। दुर्गा सोरेन सेना का झारखंड स्तरीय बैठक रामगढ़ डीएसएस जिला कार्यालय में एक कामकाजी बैठक दुर्गा सोरेन सेना की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा एवं संचालन डीएसएस के केंद्रीय सह पर्यवेक्षक लालबिहारी महतो ने किया ।

इस बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों के द्वारा परिचय सत्र के माध्यम से शुरुआत की गयी। डीएसएस के केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना एक गैर राजनीतिक संगठन है । इस संगठन से गरीब , दलित , पिछड़े , मध्यम वर्ग , आदिवासी , मूलवासी का समुचित विकास के लिए यह संगठन कृत संकल्पित है । सभी क्षेत्रों से आये हुए रामगढ़ , मांडू,गोला , चितरपुर , दुलमी , रामगढ़ नगर , नगर परिषद ,पतरातू तथा इत्यादि प्रखंडो से लोगों का नाम जिला टीम तथा प्रखंड टीम में काम करने वाले लोगों का नाम चयन किया गया। जिला संयोजक मंडली में हीरालाल मुर्मू,मनोज कुमार,जगत करमाली,उदय तुरी ,कुलदीप मेहता,गीता मुंडा,पवन महतो,मुकेश कुमार उपाध्याय,सन्तोष उरांव,विकास कच्छप ,सुकू हेमरोम,विजय मुंडा,नागेंद्र महलि, राणा संग्राम ओहदार , बसारत अंसारी एवं प्रखंड संयोजक मण्डली का भी चयन किया गया ।

इस संगठन में मुख्य रूप से बिरसा हंसदा , लालबिहारी महतो,उमेश भोगता , सुरेश पटेल ,राजेश प्रसाद,मनोज कुमार, मिना कुमारी राय, राजू तुरी, सुनील कुमार ,अजय प्रसाद, गीता मुंडा , सुनील चक्रवर्ती ,फिरोज खान,मनोज कुमार, अकलू बेदिया ,राणा संग्राम ,जितेंद्र सिंह ,शिवलाल मराण्डी , राजेश कुमार ,सुकू टुडू,गणेश नायक,अजय हंसदा , आदर्श मिश्रा ,मोतीलाल टुडू , संतोष मुंडा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।