महानगर काली पूजा समिति का अध्यक्ष चुने गए विनय कुमार सिंह
रांची। महानगर काली पूजा समिति की बिहार क्लब में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से 5 वीं बार विनय कुमार सिंह महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये।
महानगर काली पूजा समिति के वरीष्ठ सहयोगी आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में महानगर के सभी काली पूजा पंडालों के अध्यक्ष और सचिव की उपस्थिति में सरकार के दिशा निर्देशों और प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरुप काली पूजा महोत्सव आयोजित किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। बैठक में कोरोना महामारी से एवं अन्य कारणों से भी पत्रकार आकाश भार्गव, मृत्युंजय कुमार, बैजनाथ महतो सहित आम जनों, धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख एवं संवेदना प्रकट की गई एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें
अध्यक्ष:-विनय कुमार सिंह
वरिष्ठ संरक्षक:-आलोक कुमार दूबे
संयोजक:- भोलू सिंह
संरक्षक:-लाल किशोर नाथ शाहदेव, बिंदुल वर्मा,अमरनाथ सरकार, युवराज पासवान, सरवन कुमार,दीपक ओझा, उदय साहू, मुकेश पांडे, रोहित शारदा बनाए गए हैं।
कोषाध्यक्ष:- सपन साहू
मुख्य सलाहकार:- नंदकिशोर सिंह चंदेल
सचिव:-कुमार बंटी, ओम प्रकाश, बंटी सिंह, राजेश वर्मा,वीरेंद्र गोप, आनंद वर्मा, कौशल चौधरी,धन्जू नायक, सुरेंद्र साहू, सिद्धार्थ कुमार साहू, धर्मेंद्र वर्मा, सुरोजित मांझी, राजेश ठाकुर,गणेश सिंह, मुकेश सिंह,मुकेश वर्मा बनाए गए हैं। उपाध्यक्ष:-छोटू वर्मा, अजीत सिंह टिंकू,बबलू वर्मा, कुमार कुशाग्र, नवरत्न साव,सचिन मिर्धा ,रोबिन सिन्हा, अमित गुप्ता, सावन लिंडा, विशाल सिंह, अमित कुमार बनाए गए हैं।
आज की बैठक में रांची महानगर के लगभग सभी काली पूजा पंडालों ने शिरकत किया जिसमें तूफान क्लब करमटोली, गौशाला चौक काली पूजा समिति, सहयोग क्लब वर्धमान कंपाउंड, डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, न्यू डोरंडा काली पूजा समिति, कुसाई कॉलोनी काली पूजा समिति, न्यू फ्रेंड्स क्लब ओझा मार्केट, श्री महाकाली पूजा समिति, काली पूजा मुर्गा मैदान, विकास क्लब, श्री आदि शक्ति क्लब रातू रोड, बजरंग क्लब कोकर,आदर्श नगर काली पूजा समिति,एवरग्रीन काली पूजा समिति, नव जागृति संघ चुटिया, श्री श्री काली पूजा समिति महावीर चौक, महानगर काली पूजा समिति चुटिया, वर्धमान कंपाउंड काली पूजा समिति,यंग स्टूडेंट क्लब करम टोली, पीएन बोस काली पूजा समिति, नेताजी सुभाष क्लब थड़पखना,नव उज्जवल क्लब कमड़े, काली पूजा समिति सेवा सदन,देवी मंडप काली पूजा समिति, विवेकानंद काली पूजा समिति पुरुलिया रोड, नवशांति क्लब लंगड़ा स्कूल थड़पखना, संचालन समिति काली पूजा समिति रातू, नवयुवक काली पूजा समिति,सामलौंग काली पूजा समिति,न्यू इंडियन काली पूजा समिति इरगु टोली, नवयुवक काली पूजा समिति बड़ा शिव मंदिर, सामुदायिक भवन काली पूजा समिति, नेताजी नगर काली पूजा समिति कांटा टोली, यूथ क्लब नवाटोली पहाड़ी, हिंदपीड़ी काली पूजा समिति, टैक्सी स्टैंड काली पूजा समिति मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में काली पूजा समिति के पदाधिकारियों को चुनरी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।बैठक में आलोक कुमार दूबे ने बताया कि सभी काली पूजा पंडालो को निर्देश दिया गया है कि सरकार के निर्देशों के अनुरुप ही पूजा पंडालों का निर्माण किया जाए,विशेष निर्देश की जानकारी स्थानीय प्रशासन से महानगर काली पूजा समिति बैठकर विचार विमर्श करेगी। आज की बैठक में झामुमो नेत्री महुआ मांझी, कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव,भाजपा नेता अखिलेश पांडे,दीपक ओझा, उदय साहू,भरत काशी साहू, प्रिंस भट्ट,विंदुल वर्मा,विजय बर्मा, करण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक का संचालन नन्द किशोर सिंह चंदेल ने किया।
बैठक के उपरान्त दानवीर के पोस्टर की लांचिंग की गई जिसके मातहत 2 अप्रैल 2022 को मरणोपरांत अंगदान व रक्तदान शिविर लगाकर झारखंड एक नये कीर्तिमान रचेगा।अध्यक्षता कर रहे आलोक दूबे ने इस मौके पर महान पुनीत कार्य में महानगर काली पूजा समिति की ओर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।दानवीर की ओर से शिल्पी कुमारी वर्मा, गीता देवी,मुस्कान पाठक,सुम्मी देवी,नवनिता देवी उपस्थित थीं।