Breaking News

रजरप्पा के बड़कीपोना की घटना को लेकर भाजपा नेता ने कांग्रेस पर बोला हमला

क्या बड़कीपोना आएँगी प्रियंका गांधी : राजीव जायसवाल

रामगढ़। भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने बड़कीपोना में हुई घटना को लेकर प्रियंका गांधी को ट्वीट कर कहा है क्या झारखंड के बड़कीपोना आएँगी प्रियंका गांधी या उन्हें झारखंड से कोई लेना देना नहीं है।मैं उनसे आग्रह करता हूँ कि एक बार बड़कीपोना ज़रूर आए।इसे प्रियंका गांधी को ट्विट करते हुए राजीव जायसवाल ने कहा है। चुंकि जब भी कोई भाजपा शासित राज्य में किसी तरह की घटना घटती हैं , तो सभी कांग्रेसी बड़ी तेजी से वहां पहुंच जाते है । लेकिन अफसोस की कांग्रेस ओर झामुमो की गठबंधन वाली सरकार के पुलिस के द्वारा इतनी बेरहमी से एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया जाता है । लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ओर कांग्रेस के किसी भी मंत्री के द्वारा कोई ब्यान नहीं आता हैं ।

वहीं झारखण्ड के कांग्रेसी मंत्रियों व वरिष्ट नेताओ के पास लखीमपुर जाने का समय है । लेकिन अपने प्रदेश की घटना में चुप्पी साधे हुए है ,जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञात हो की रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के छोटकीपोना गांव के केतारी टोला में बीते 16 अक्टूबर को रावन दहन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी और कई ग्रामीण घायल हुए थे । जिसके बाद पुलिस के द्वारा 71 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए तत्काल 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 200 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया। वही इस घटना के बाद नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थीं। जिसमें 21 तारीख की रात को पुलिस की गश्ती दल देर रात केतारी टोला छापेमारी करने गई थी । जिसमें एक वृद्ध महिला के घर में घुसकर पुलिसकर्मियों के द्वारा तोड़फोड़ की गई और मारपीट किया गया जिसमें उमानो देवी उम्र 75 वर्ष की मृत्यु हो गई। इस घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है । वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी है आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के द्वारा निर्दोष लोगों को जबरजस्ती पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं लगातार पुलिस के द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल लगातार दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । वहीं उन्होंने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को ट्वीट कर कहा है कि जितनी तत्परता उन्होंने यूपी के लखीमपुर जाने में दिखाइए क्या वो झारखण्ड आने का कष्ट करेंगे । क्योंकि झारखंड में लाव इन ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है यहां पुलिस के द्वारा एक 75 वर्ष की वृद्ध महिला को इतनी दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया जाता है।

राज्य में प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है । अपराधी खुलेआम हत्या रंगदारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । क्या उन्हे झारखंड से कोई लेना देना नहीं है। रामगढ़ सहित झारखण्ड की जनता को कांग्रेस की दोहरी मानसिकता वाली राजनीति को समझने की आश्यकता है ।