रामगढ़। ध्यान सत्र एवं विमर्श सत्र नामक दो सत्रों में विभाजित आज का आयोजन ओशो ध्यान मंदिर , मिसिर टोला में अतुलनीय आस्था, आकर्षण एवं आनंद के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन , पुष्पार्पण एवं गुरु वंदना से हुआ। क्रमश: सक्रिय ध्यान , उत्सव एवं प्रसाद ग्रहण के पश्चात आचार्य अमरेश झा की अध्यक्षता , डाॅ.दुर्गाचरण पाण्डेय के विशिष्ट अतिथित्व तथा स्वामी राज़ रामगढी के संचालन में विमर्श बैठक आहूत की गई।
पारस्परिक परिचर्चा एवं विमर्शोपरांत निर्णयानुसार इस तथ्य की प्रबल संभावनाएं हैं कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में ओशोधारा संघ रामगढ़ के द्वारा “ध्यान समाधि” कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कुछ अर्हताएं पूरी होने के पश्चात ही तिथि की घोषणा की जाएगी।आयोजन के विसर्जन पर नव चयनित जिला कोआर्डिनेटर स्वामी अशोक गुप्ता ( गुप्ता मोबाइल ) ने सभी के प्रति कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर किशोर गुप्ता , अजय गुप्ता , मोहन अग्रवाल , मनोज गुप्ता , शिवशंकर प्रसाद , एडवोकेट राजू , संध्या देवी , शकुंतला देवी , सोनी देवी , मोनी देवी , रानी देवी , सुमीत , शुभम , संजना , सुदर्शन , सुमन , सुजल , दिव्यांश , अजित एवं महावीर गुप्ता सहित अन्य ओशो साधकगण उपस्थित थे।