Breaking News

रांची में बीआरपी और सीआरपी, एसएस संघ की कोर कमेटी ने की बैठक 

बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई विस्तार पूर्वक हुई चर्चा

रांची।बीआरपी सीआरपी एसएस संघ की कोर कमेटी की बैठक रांची जिला कार्यालय के शिक्षा परिसर में आहूत की गई। बैठक में विभिन्न जिलों के कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए जिनमें गढ़वा से अरविंद चौबे, मनदीप राम,पलामू से नीलम कुमार पांडे, जमशेदपुर से मिथिलेश कुमार,नवीन कुमार,कौशल कुमार गुप्ता, अजीत प्रसाद महतो, गोड्डा से संजय कुमार झा,राजीव चौधरी,लोहरदगा से ओपेन देवरिया,शैलेंद्र कुमार,जावेद अंसारी, धनबाद से संजय कुमार रजक,एवं रांची से कृष्णा प्रसाद, कुमार सिकंदर, कुमार रोहित,कमलकांत मेहता,रविंद्र कुमार ठाकुर, अजीत कुमार सिंह, नितिन कुमार उपस्थित हुए। बैठक में संघ के रजिस्ट्रेशन पर चर्चा करते हुए बीआरपी सीआरपी के विभिन्न मुद्दे जो लंबित हैं उस पर सरकार का ध्यानआकृष्ट कराने हेतु ज्ञापन एवं ध्यानाकर्षण सभा सह धरना राज्य परियोजना कार्यालय में आगामी माह में करने का निर्णय लिया गया। संघ की मुख्य मांगे 16 वर्षों की सेवा के उपरांत बुनियादी सुविधाएं यथा भविष्य निधि कटौती, ग्रुप बीमा,चिकित्सा भत्ता, अर्जित अवकाश एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं जो परियोजना कर्मी को देय है उसे प्राप्त करना। साथ ही सेवा स्थायीकरण एवं नियमितीकरण के साथ वेतनमान एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न रिक्त पदों पर बीआरपी सीआरपी का समायोजन किया जाए इस ओर सरकार का ध्यानआकृष्ट ज्ञापन एवं धरना के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में गहरी चिंता व्यक्त की गई थी कि आउटसोर्स से नियुक्त कर्मी बीआरपी को भविष्य निधि कटौती की लाभ दी जा रही है। जबकि पूर्व से कार्यरत और 16 वर्षों की सेवा देने के उपरांत भी बीआरपी सीआरपी भविष्य निधि कटौती से वंचित है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद द्वारा की गई।