लॉ के विद्यार्थियों ने 200 से अधिक ग्रामीणों को दी जानकारी
रामगढ़। राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के प्रमुख सुनीता बनर्जी के नेतृत्व में लॉ प्रोफ़ेसर कुमुद रंजन एवं लॉ छात्रों के साथ शनिवार को रांची के सिकीदरी पंचायत के जशपुर गांव में सार्वजनिक रूप से कानून की जानकारी दी।उनके द्वारा पड़ोस के गांवों में घर-घर जाकर भी कानून का दीप जलाया एवं लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया ।
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की संख्या लगभग 200 से अधिक थी । लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष सुनीता बनर्जी एवं छात्रों ने ग्रामीणों को दीवानी मामलों जैसे – परिवार विवाद, जमीन विवाद एवं अन्य विवादों का कानूनी ज्ञान से परिचित कराया । ग्रामीणों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान देने की कोशिश की गई । लॉ विभाग के बीएएलएलबी छात्र रामप्रवेश कुमार ने भी उपस्थित ग्रामीण लोगों को कानून की जानकारी दी एवं उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए उनके संवैधानिक अधिकार से अवगत कराया । इन्होंने ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर 100 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहाँ उपस्थित ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास एवं खुशी दिखी।
सिकिदरी के जसपुर गांव में कानूनी जागरूकता अभियान को संचालित करने वहाँ के ग्रामीण एवं लॉ छात्र अमित करमाली जिन्होंने इस आयोजन का पूरा भार संभाला एवं रामप्रवेश,रमीज, नीतू ,प्रेरणा,मनीषा, श्रीती, आशुतोष, छोटू अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे। गांव के मुखिया समेत सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।