Breaking News

दो बूंद जिंदगी के लिए। विश्व पोलियो दिवस पर निकाला गया जागरूकता अभियान एवं बुलेट रैली

पूरे दुनिया से पोलियो की समाप्ति में रोटरी का अमूल्य योगदान: प्रभात कुमार

रोटरी स्वास्थ्य संबंधित सभी दिशाओं में सकारात्मक कार्य कर रही है: महालक्ष्मी प्रसाद

रोटरी के सामाजिक कार्य अतुलनीय: डॉ मृत्युंजय सिंह

रोटरी का यह समाजिक कारवां आगे भी चलता रहेगा: अमित साहू

कई जगहों पर सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

रामगढ़विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को रामगढ़ जिले के सभी रोटरी क्लब मिलकर पोलियो जागरूकता अभियान एवं बुलेट रैली का सफल आयोजन किया गया। पोलियो जागरूकता अभियान एवं बुलेट रैली को रामगढ़ जिले के सिविल सर्जन प्रभात कुमार रामगढ़ जिले के टीकाकरण प्रभारी महालक्ष्मी प्रसाद एवं रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ जिले के चेयर पर्सन ठाकुर मृत्युंजय सिंह एवं रिम्स के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता के संयुक्त तत्वाधान में हरी झंडी दिखाकर जागरूकता एवं बुलेट रैली को विदा किया गया।

यह रैली रामगढ़ के सुभाष चौक से चलकर पटेल चौक से होकर कोठार चौक से होते हुए बाजार टांड़ चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक में समापन हुआ। इस अवसर पर रामगढ़ जिले के सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने कहा कि कि आज पूरे दुनिया से पोलियो समाप्ति की ओर है इसमें रोटरी का अमूल्य योगदान है। और रामगढ़ जिले के रोटरी क्लब के सभी सदस्य इस सामाजिक कार्य के लिए साधुवाद के पात्र हैं। जिला टीकाकरण पदाधिकारी महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ जिले के रोटरी क्लब के द्वारा किए जा रहे हैं समाजिक गतिविधियां से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

रामगढ़ जिले के रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयर पर्सन ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए रोटरी के सदस्यों को जितना भी प्रशंसा की जाए वह कम होगा। इस अवसर पर रिम्स के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि इस सकारात्मक एवं सराहनीय प्रयास के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अमित साहू ने बताया कि इस तरह का सामाजिक कार्यों का कारवां रामगढ़ जिले के रोटरी के सदस्यों के सकारात्मक एवं सराहनीय योगदान से आगे भी चलता रहेगा। जागरूकता एवं बुलेट रैली का रामगढ़ के कई सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में रामगढ़ के टायर मोड में होटल सत्कार के समीप वहां के प्रसिद्ध समाजसेवी दामोदर महतो और अर्चना महतो के द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद रामगढ़ की चट्टी बाजार में साहू समाज के द्वारा जागरूकता अभियान एवं बुलेट रैली का भव्य स्वागत किया गया। इस पोलियो जागरूकता अभियान एवं बुलेट रैली को सफल बनाने में गौतम जलान मुकेश बौदिया अरुण राय विनय अग्रवाल उमेश अग्रवाल देवांशु शाहा निलेश गुप्ता सुभाष जैन उमेश राजगढ़िया रूपेश गुप्ता अनिल गोयल चंद्रशेखर प्रसाद उमेश रजक अरविंद अग्रवाल प्रभात अग्रवाल पवन महतो विनोद जयसवाल समेत अनेकों लोगों का सकारात्मक योगदान रहा।