Breaking News

जीएम कार्यालय में झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन व सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन की हुई बैठक

रामगढ़। जिला के बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन एवं सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन की बैठक हुई। बैठक में झाकोमयू के सीसीएल अध्यक्ष सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा, यूनियन के बरका-सयाल सचिव सह झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया व बरका-सयाल जीएम अमरेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता हुई। जिसमें पिछले 10 सितंबर 2021 को भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी खदान में झाकोमयू के बरका-सयाल अध्यक्ष संजय वर्मा एवं माईन बी खदान में कार्यरत इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ के बीच घटित घटना की भत्र्सना की गई। साथ ही प्रबंधन एवं यूनियन में सहमति बनी की किसी भी समस्या या विवाद को यूनियन एवं प्रबंधन आपस में मिलकर समाधान करेगी।

इसमें किसी भी तरह का कोई मन-मोटाव नहीं रखी जाएगी। इसके अलावे कहा गया कि 10 सितंबर की घटी घटना केे बाद भुरकुंडा ओपी में दर्ज कराया गया मुकदमा भी वापस ले लिया जायेगा। बैठक के दौरान ही संजय वर्मा पर बरका-सयाल प्रबंधन द्वारा लगाया गया ननग्राटा भी वापस ले लिया गया। मौके पर प्रबंधन और यूनियन के लोगों ने एक स्वर में कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर हमसभी मिलकर आपसी सहयोग से इसका समाधान निकालेंगे। ताकि औद्योगिक शांति कायम रहे और यूनियन व प्रबंधन के बीच आपसी सामंजस बना रहे।

मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा व केंद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि सीसीएल को बुलंदियों तक ले जाने में हमारी यूनियन भी हर संभव सहयोग करती आई है जो आगे भी जारी रहेगा। बैठक में प्रबंधन की ओर से एसओपी आरआर श्रीवास्तव, सहाय साहब, एएन सिंह व यूनियन की ओर से सोनाराम मांझी, धनंजय वर्मा, उदय मालाकार, बहादुर मांझी, रूसतम सोहराब, राम नारायण प्रसाद, ग्यास खान उपस्थित थे।