मेदिनीनगर: पलामू जिला अधिवक्ता संघ का भवन मॉडल बनेगा ।सभी सुविधाओं से लैस होगा। ताकि अधिवक्ताओं के साथ साथ मुवक्किल को भी न्यायिक कार्य कराने में सहूलियत हो । उक्त बातें पलामू के सांसद बीडी राम ने कही। अधिवक्ता संघ में सांसद का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रजातंत्र के मजबूत स्तंभ है।अधिवक्ता पर समाज की अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली के सुधार में अधिवक्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है । उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्य वर्चुअल हो या फिजिकल अधिवक्ता अरगुमेंट उतना ही मजबूत ढंग से करते हैं। अधिवक्ता जहाँ कार्य करते हैं वहां एक सुंदर वातावरण मिले। सुविधा सुख सुविधा हो व सहज महसूस कर सकें। ऐसी व्यवस्थाएं होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पानी ,शौचालय या अधिवक्ताओं को बैठने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए वे प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री का कहना है कि संरचना विश्वस्तरीय हो।व 10 साल पूर्व की बात सोच कर विकास का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि अधिवक्ता संघ सभी सुविधाओं से सुसज्जित हो ।इसके लिए वे अपने निधि से व सरकारी स्तर से भी काम कराने के लिए पहल करेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि पलामू सांसद बीडी राम के प्रयास से ही गढ़वा में सुंदर बार भवन का निर्माण हुआ है। पलामू में भी सुंदर बार भवन बने ऐसा प्रयास सांसद महोदय को करना चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि सांसद महोदय के प्रयास से ही अधिवक्ता संघ में शुद्ध पेयजल की ब्यवस्था सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पूर्ब में भी सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए चार लाख रुपया उपलब्ध कराया गया था।उन्होंने कहा कि सांसद बी डी राम समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं ।चाहे राष्ट्रीय स्तर की समस्या हो चाहे ग्रामीण स्तर पर ये चुप बैठने वाले नहीं है।
इस इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने सांसद बीडी राम को बुके देकर स्वागत किया ।वहीं कई अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर सांसद का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मन्धारी दुबे, वरुण कुमार सिंह ,अजय पांडेय,नितिन कुमार पांडेय,अश्वनी त्रिपाठी, औरंगजेब खान ,लक्ष्मण सिंह,गिरिजा प्रसाद सिंह, विनोद तिवारी ,नरेंद्र पांडेय,संतोष कुमार पांडेय, डी सी पाण्डेय, श्याम बिहारी राय,बिनोद सोनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ,संचालन सुबोध कुमार सिन्हा व धनबाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनधारी दुबे ने किया।