मेदिनीनगर : झारखंड स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संगठन के आह्वान पर पलामू जिले में कार्यरत अनुबंध कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसे लेकर सिविल सर्जन सभागार में पलामू में कार्जरत अनुबंध कर्मचारियों ने बैठक कर निर्णय लिया की सोमवार के दिन सामूहिक रुप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस संबंध में डी पी एम दीपक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार एनआरएचएम के तहत अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के साथ पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य कर रही है। इतना ही नहीं बिना ठोस कारण के कई कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है ।वही दूसरी ओर हम सभी अनुबंधित कर्मचारियों का वेतन समय पर भुगतान नहीं किया जा गया है ।उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को नियमित किया जाए, ईपीएफ का लाभ दिया जाए, साथ ही साथ समान काम सामान्य वेतन सरकार लागू करें। बैठक के अंत में अनुबंध कर्मियों ने सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह को आंदोलन से संबंधित ज्ञापन सौंपा ।इसमें मुख्य रूप से डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ,अर्बन डीपीएम सुखराम बाबू, अनल कुजुर, अस्पताल मैनेजर सुमित श्रीवास्तव, डॉ एमके मेहता ,राहुल राज, प्रेम कुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह समय अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।