धर्मशाला के मुख्य द्वार का पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय करेंगे उद्घाटन
रामगढ़। एकीकृत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 134 वी जयंती समारोह का आयोजन कल 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से आशेष्वर सिंह ब्रह्मर्षि परिषद धर्मशाला में होना सुनिश्चित है। समारोह की पूर्ण तैयारी हो चुकी है। समारोह से पहले धर्मशाला के मुख्य द्वार का उद्घाटन कार्यक्रम के उद्घाटन करता पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय एवं मुख्य अतिथि विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी के कर कमलों द्वारा की जाएगी। इस मुख्य द्वार का निर्माण समाज के प्रमुख सदस्य आदर्श कुमार चौधरी उर्फ निप्पू ने अपने माता पिता की स्मृति में कराया है। पूरे समाज हम सभी उनके इस विकास कार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। खासकर हमारा ब्रह्मर्षि परिषद रामगढ़ जिला एक ऐसे ऐसे महान विभूति का जयंती समारोह मना रहे हैं जो देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर एकीकृत बिहार के शासन प्रशासन बतौर और प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में लगभग 17 वर्षों तक लगातार बिहार के विकास में पत्थर का मेल साबित हुए हैं।
किसान मजदूर के साथ समाज के सभी वर्गों पर उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ा है जो ऐतिहासिक है। हम लोगों से अपील करते हैं कि इस समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रह्मर्षि परिषद रामगढ़ के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा,संरक्षक डॉ संजय सिंह, महासचिव दिवाकर सिंह, कोषाध्यक्ष विभन सिंह, मुरारी शर्मा, नवल किशोर पांडे आदि मौजूद थे।