लोहरदगा। विधानसभा क्षेत्र के कुडू प्रखंड के ग्राम सलगी,रोचों,जरियो का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव अवगत हुए हैं।
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओ मंत्री जी के समक्ष रखा।अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों के द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, राशन कार्ड ,संबंधित समस्या से अवगत कराएं। मौके पर मंत्री के द्वारा उपस्थित अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द समाधान करने का निर्देश दिए।ग्रामीणों ने मुख्य रूप से अपनी समस्या सड़क निर्माण की मांग ग्राम रोचों में किए एवं बांध निर्माण सामुदायिक सेड निर्माण आदि मुख्य समस्याओं को भी रखा।मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा जल्द ही प्रथमिकता के आधार पर समस्याओं का किया जाएगा।समाधान साथ ही कहा हमारी सरकार की एकमात्र उद्देश्य गरीब जनता एवं झारखंड वासियों की सेवा करना है। हमारी सरकार गरीबों के लिए है।
गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था कर रही है। जिससे कोई गरीब भूखा ना रहे आवास की व्यवस्था गरीब जनता के लिए की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण की जा रही है। गरीब जनता के लिए ₹10 में हमारी सरकार साड़ी, लूंगी ,धोती की व्यवस्था गरीब जनता के लिए किए हमारी सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने में सफल हो रही है। पिछले कुछ सालों से कोविड-19 के कारण आम जनता से मिल नहीं पाए।लेकिन अब हमारी सरकार जनता के बीच जाएगी और जनता की समस्याओं का समाधान करेगी। लोहरदगा की जनता की होगी हर समस्याओं का समाधान आप अपनी समस्या बेझिझक रखें। हम उस समस्याओं का समाधान करेंगे साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिए। जिस गांव में समस्या अधिक है उस गांव पर कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करें।मौके पर उपस्थित राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, युवा नेता फ़हद खान,उदय गुप्ता,दीपक महतो,इक़बाल खान,असलम अंसारी,हाजी सदरुल ,सलगी मुखिया बृजमोहन उराँव,जेएमएम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय उराँव,पंचायत अध्यक्ष प्रमोद साहू,जैनुल अंसारी,एवं प्रखंड प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे ।