Breaking News

पीटीपीएस : 212 क्वार्टर खाली करने के नोटिस पर लोगों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

पतरातू (रामगढ़)। पीटीपीएस के जनता नगर (हेसला) में 212 आवासों को खाली करने का नोटिस पीटीपीएस प्रशासन ने जारी किया है। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आदेश से नाराज लोगों ने मामले को लेकर पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए परेशानियों से अवगत कराया। कहा गया कि नोटिस के बाद से क्वार्टरों में रहनेवाले परिवारों के बीच अफरा तफरी का माहौल है। क्वार्टरों में रहनेवाले अधिकांश ग्रामीण और दिहाड़ी मजदूर है। पीटीपीएस में स्थानीय ग्रामीणों की जमीने अधिग्रहित हैं। आवासीय क्षेत्र के कारण सैंकड़ों दुकानदारों की रोजी रोटी यहां से चलती है। 

यहां वर्षों से लोग रह रहे हैं।  सरकार के निर्देशानुसार पुनर्वास की व्यवस्था किये बिना लोगों को नहीं निकाला जा सकता है। आवासों में रह रहे लोगों को लीज या किराए पर उनका क्वार्टर दिया जाए। वार्ता में बिरेंद्र कुमार झा, बैधनाथ, देवेंद्रनाथ तिवारी, प्रदीप महतो, राहुल रंजन, सुजीत कुमार पटेल, चंदन कुमार, संजीव कुमार सिंह, किशोर कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे।