रामगढ़। जिला के दिव्यांगो का प्रतिनिधि मंडल सलाहकार समिति के सदस्य अतहर अली के नेतृत्व में रामगढ़ जिला के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात जिला समाहरणालय ऑफिस में किया।इससे पूर्व दिव्यांग प्रति मंडल द्वारा रामगढ़ जिला के नए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। अतहर अली द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के समक्ष दिव्यांग समस्याओं को अवगत कराया।
दिव्यांग जनों के लिए यूआईडी कार्ड, दिव्यांग जनों के लिए अनुदान राशि फॉर्म की बारे में चर्चा की गई, नए दिव्यांग जनों के लिए स्वामी विवेकानंद पेंशन के बारे चर्चा की गई.। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया है दिव्यांग जनों की समस्याओं को बहुत जल्द हल किया जाएगा। इस प्रति मंडल में स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर द डिसेब्लड के कोषाध्यक्ष संदीप करमाली, इरशाद अंसारी, सुभाष चंद्र महतो, रंजीत कुमार, आरिज अंसारी,शिवचरण कुमार , आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।