Breaking News

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर समाजसेवी अशोक जैन सम्मानित

  • बड़े बुजुर्गों के अनुभव से समाज सेवा के माध्यम से एक नई लकीर खींचगे: अमित साहू

रामगढ़। रोटरी दामोदर वैली रामगढ़ के द्वारा अपने 22 वें कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर रामगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन को सम्मानित किया गया। रोटरी दामोदर वैली के द्वारा समाजसेवी अशोक जैन जी को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि आज वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अपने बड़े बुजुर्गों का अनुभव प्राप्त करने का एक सुखद अनुभूति प्राप्त हुआ है।बड़े बुजुर्गों के अनुभव से ही हम लोग आने वाले समय में समाज सेवा के माध्यम से एक नई लकीर खींचेंगे। अमित साहू ने कहा कि आज बड़े बुजुर्गों को सम्मानित कर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं। इन्हीं लोग का दुआ और आशीर्वाद से आने वाले समय में समाज सेवा के माध्यम से समाज के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू, पूर्व अध्यक्ष नीरज चौधरी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …