पतरातू (रामगढ़)। जिले के पतरातु स्थित दामोदर नदी घाट पर शनिवार को पतरातू अंचलाधिकारी के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। यहां अवैध रूप से बालू की ढुलाई में लगे 10 बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया। जबकि ट्रैक्टर चालक और बालू लोड कर रहे लोग भाग निकले। सीओ शिवशंकर पांडेय ने कहा है कि काफी दिनों से बालू घाटों से अवैध रूप से बालू उठाव की शिकायत जिला और प्रखंड प्रशासन को मिल रही थी। रामगढ़ उपायुक्त के आदेश पर छापेमारी दल के गठन के बाद उक्त कारवाई की गई है।
बहरहाल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिना नंबर लिखे ट्रैक्टरों से बालू के तस्करी काफी समय से हो रही है। देर शाम से अहले सुबह तक मुख्य मार्गों पर बालू लदे हाईवा से बालू तस्करी की चर्चा भी हो रही है। छापेमारी, जांच और कार्रवाई को लेकर कई तरह की बातें सुनने में आ रही हैं। छापेमारी के बावजूद बालू तस्करी पर अंकुश नहीं लग पाने से राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस को लेकर लोग कई तरह कयास भी लगा रहे हैं।