उरीमारी (हजारीबाग)। रैयत विस्थापित मोर्चा उरीमारी शाखा की पहल पर सीसीएल ने ग्रमीणों को 440 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया है। जिससे भुरकुंडवा, नीम टोला, करमाली टोला और रस्का टोला में लंबे समय से चली आर बिजली की समस्याओं का समाधान हो गया है। बताते चले कि रैयल विस्थापित मोर्चा उरीमारी शाखा अध्यक्ष जूरा सोरेन और सचिव बिनोद हेंब्रम लगातार प्रबंधन से 440 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की माग कर रहे थे। प्रबंधन ने ट्रांसफार्मर लगाने के साथ जल्द ही नये तार भी लगाये जाएंगे। जिससे ग्रामीणों को होनेवाली समस्याओं से निजात मिल सके। ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।