- झामुमो प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ हेमंत सोरेन ने की बैठ
- सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश
- प्रदेश में संगठन विस्तार और मजबूती को लेकर हुई चर्चा
रांची। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिवों की बैठक सम्पन्न हुई।विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के दौरान जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव की बैठक में महामारी काल के दौरान जिला समिति द्वारा किये गए जनहित के कार्यों की विवेचना की गई।साथ ही कोविड 19 टीकाकरण के जिला में सफल क्रियान्वयन के लिए किये गए कार्यों की जानकारी ली गई।
झारखंड सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना की जिले में वस्तु स्थिति पर जानकारी ली गई। साथ ही उसको धरातल पर उतार कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गई। साथ ही साथ पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, केन्द्रीय प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद पिंटू, जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, भूषण तिर्की, मुस्ताक आलम, विनोद किस्कू, राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, पंकज प्रजापति, रमेश टुडू, शम्भू लाल यादव, लाल मोती नाथ शाहदेव, जुबेर अहमद, मोज़म्मिल अहमद सहित कई जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव शामिल हुए।