विहिप व बजरंग दल ने की वृद्ध महिला की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग
रामगढ़।जिले के चितरपुर प्रखंड के बडकीपोना गांव कतारी टोला में गुरुवार को पुलिस के कार्रवाई से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई, बड़की पोना के ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। रावण दहन के दिन ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़प हुई थी। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने वृद्ध माता जी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं ने बड़की पोना में वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा अर्थी को दिया कंधा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के रामगढ़ जिला के कार्यकर्ता दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल इस घटना का कड़ी निंदा करता है और कतारी टोला मे हुए हिंसा की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है साथ ही हुई वृद्ध माताजी की हत्या पे निष्पक्ष जांच कर आरोपी पे धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पे कड़ा दंड दे और माताओं एवं बहनों के साथ अपशब्द व दुर्व्यवहार करने वाले जवानों पर कार्रवाई हो। पुलिस प्रशासन से आग्रह है निर्दोषों को परेशान करना बंद करें। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी बड़कीपोना कतारी टोला के निर्दोषों के साथ हैं। हादसे में गुजरने वाली पीड़ित परिवार के साथ हैं हिंदू परिषद बजरंग दल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पुलिस प्रशासन पर हुए हमलों की भी कड़ी निंदा करता है घायल पुलिसकर्मीयों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अंतिम संस्कार में विहिप व बजरंग दल के दीपक मिश्रा, छोटू वर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।